Category Archives:  LifeStyle

रिसर्च के मुताबिक, हर 10 में से 4 भारतीय चाहते है ' तम्बाकू ' और ' PUBG ' पर प्रतिबंध.. क्योंकि

May 10 2019

Posted By:  AMIT

दुनियाभर में मशहूर और लोकप्रिय मोबाइल गेम ' प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) ' पर गुजरात में प्रतिबंध को लेकर पैदा हुए विवादों के बीच एक अध्ययन में पाया गया है कि, लगभग 40 प्रतिशत भारतीय लोग सिगरेट, गांजा, ई-सिगरेट, हिंसक वीडियो गेम्स और ऑनलाइन जुआ पर पूरी तरह से प्रतिबंध चाहते हैं | 



विश्व की सबसे बड़ी ' मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस ' द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार 68 प्रतिशत लोग संयम के साथ सोशल मीडिया के उपयोग का समर्थन करते हैं | वहीं 62 प्रतिशत ने पैकेटबंद नमकीन का संयम के साथ उपभोग का समर्थन किया जबकि 57 प्रतिशत शहरी भारतीयों ने संयम के साथ मीठे शॉफ्ट ड्रिंक के उपयोग का समर्थन किया हैं | इप्सोस पब्लिक अफेयर्स, कॉरपोरेट रेपुटेशन एंड कस्टमर एक्सपीरियंस में सर्विस लाइन लीडर, परिजात चक्रवर्ती ने अपने एक बयान में कहा, "दोष को ज्यादातर सामाजिक कलंक के रूप में परिभाषित किया जाता हैं | वह इस सर्वे की बात को सत्यापित करते है कि क्या सामाजिक रूप से स्वीकार्य है या नहीं क्योंकि खेल के नियम बदलने वाले नहीं लगते है इस सर्वे का पता 1000 भारतीय लोगों के करने पर पता चला था | 


रिसर्च करने वाली इप्सोस हेल्थकेयर (HESI) इंडिया में कंट्री सर्विस लाइन हेड 'मोनिका गंगवानी' ने कहा, "संयम चॉकलेट, नमकीन और मीठे सॉफ्ट पेय हमारे शरीर के लिए जरूरी हैं | लेकिन इन चीजों के अधिक सेवन या इस्तेमाल से हमारे शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है और मोटापा, रक्तचाप वह मधुमेह की समस्या बढ़ सकती हैं |" इस अध्ययन में कहा गया है कि मात्र 36 प्रतिशत भारतीय महसूस करते है कि गांजा का चिकित्सा महत्व है और मात्र 39 प्रतिशत लोग ही इस बात से सहमत है कि गांजा चिकित्सा उपयोग के वेध होना चाहिए | वहीं इस अध्ययन में बताया गया है कि, 45 प्रतिशत लोगों का मानना है अगले 10 वर्षो में ई-सिगरेट और वैपिंग डिवाइस का इस्तेमाल बढ़ेगा | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर